logo

Road Accident: सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

 | 
Road Accident: सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

Road Accident: बिहार के सहरसा में NH-107 पर बौजनाथपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई, इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में बोलेरो चालक हरि साह और महिला रूपा देवी शामिल हैं। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों में 25 वर्षीय बोलेरो चालक हरि साह और 30 वर्षीय महिला रूपा देवी शामिल हैं, जबकि घायलों में 1 साल और 2 साल के 2 मासूम बच्चे शामिल है. सभी लोग सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव के रहने वाले हैं और सभी लोग एक परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सभी लोग सावन की सोमवारी के अवसर पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर मधेपुरा जिले के बाबा सिंघेश्वर स्थान पूजा करने गए हुए थे और पूजा करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो चालक हरि साह (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला रूपा देवी (30) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकी हादसे में दो मासूम बच्चे ( उम्र 1 साल और 2 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जप्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Around the web