Road Accident: नालंदा में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार 4 युवक पानी भरे गड्ढे में गिरे, 2 की मौत, 2 गंभीर रूप से जख्मी

Nalanda: बिहार के नालंदा में बाइक सवार चार युवक गड्ढे में गिर गए. इस घटना में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के नालंदा में एक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 जख्मी हो गए। घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर पेट्रोल पंप के पास की, गुरुवार की देर रात की है। बाइक अनियंत्रित होकर एक पानी भरे गड्ढे में गिर गई। जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे।
बताया जा रहा है कि, मृतकों में खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव निवासी नायक बिना का 23 वर्षीय पुत्र मंटू बिंद और स्वर्गीय जोगिंदर बिंद का 15 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार है जबकि जख्मी राजबल्लभ बिंद का 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार और अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र निवासी लाल दास बिंद का 25 वर्षीय पुत्र मौकेंद्र कुमार है। जख्मी दोनों युवक का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जख्मी मौकेंद्र ने बताया कि वह सूरत में कपड़ा का काम करता है। वह ससुराल आ रहा था। इस्लामपुर स्टेशन पहुंचने पर उसने अपने साला को फोन कर बाइक लाने को कहा। उसका साला अपने 3 अन्य साथियों के साथ बाइक पर आया।
इसके बाद सभी इस पर बैठकर जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना को लेकर थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एक ही बाइक पर सवार होने के कारण संतुलन खोने से यह हादसा हुआ है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है।