logo

बिहार में मौसम ने बदली करवट, पटना समेत 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

 | 
बिहार में मौसम ने बदली करवट, पटना समेत 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में मानसून ने अब अपने पूरे रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते राजधानी पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार देर रात हुई बारिश ने पटना को पानी-पानी कर दिया, जिससे कई इलाके, जैसे राजेंद्र नगर और कंकड़बाग, तालाब और झील में तब्दील हो गए। सड़कों पर जलभराव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

पटना मौसम विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आज भी भारी बारिश होगी. गया, जमुई, अररिया जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा और पूरा बिहार बाढ़ की चपेट में आ सकता है.

आज यानी 29 जुलाई को बिहार के सभी 38 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. अररिया, बांका और जमुई में आज भारी बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है, जबकि मुंगेर, नवादा और गया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बाकी जिलों में मध्यम दर्जे की मूसलाधार बारिश दिनभर होती रहेगी. पटना मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर पूर्वी बिहार के जिलों को सावधान रहने की विशेष सलाह दी गई है. इन जिलों के लिए आज का दिन डराने वाला है.

मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर कोई येलो और ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में बाहर है तो वो तुरंत पक्के मकान में चला जाए. साथ ही लोग ऊंचे पेड़ और बिजली के खंबों से दूर रहें. बता दें कि बीते सोमवार को राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई थी. जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी. ऐसे में लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Around the web