logo

बंगाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दुर्गापूजा पंडाल में की पूजा-अर्चना

 | 
बंगाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दुर्गापूजा पंडाल में की पूजा-अर्चना

Kolkata: देवी दुर्गा की भव्य आराधना में डूबे पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार को पहुंचे। कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरे अध्यक्ष जेपी नड्डा का पारंपरिक ढाक की थाप पर स्वागत किया गया।

यहां से वे हावड़ा के एक पूजा पंडाल में पहुंचे। जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी और अग्निमित्रा पॉल के पूजा पंडाल में देवी दुर्गा की आरती की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग दुनिया को एक दृष्टिकोण देने में सबसे आगे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस भूमि में अच्छी शक्तियों को और अधिक ताकत मिले ताकि समाज का मंगल हो, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सफल कर सके। यहां से वे न्यू मार्केट सर्वजनिन और शोभा बाजार दुर्गा पूजा मंडप में भी पहुंचे। प्रदेश भाजपा की ओर से बताया गया है कि जनसंपर्क के तहत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा अभी सूबे में कई अन्य दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा करने वाले हैं।

Around the web