logo

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक पर युवक ने किया जानलेवा हमला, राजनांदगांव की घटना

 | 
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक पर युवक ने किया जानलेवा हमला, राजनांदगांव की घटना

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कांग्रेस विधायक पर रविवार देर शाम एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू राजनांदगांव जिले के जोंधरा में एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं, जहां मंच पर शराबी युवक ने पीछे से आकर उनपर चाकू से हमला कर दिया।

कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर हमले की यह घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी खिलेश्वर सिन्हा को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले से घायल विधायक छन्नी चंदू साहू के हाथ में चोट आई है।

विधायक छन्नी चंदू साहू खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के जोंधरा में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर बैठी हुई थीं। इसी बीच आरोपी खिलेश्वर सिंहा ने मंच के पीछे से आकर विधायक का बाल पकड़ लिए और चाकू से हमला कर दिया। मंच पर मौजूद लोगों ने विधायक हमलावार से सुरक्षित बचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में इलाज के बाद विधायक अपने घर छुरिया चली गई हैं ।

चर्चा है कि आरोपी का नाम खिलेश्वर सिन्हा मानसिक तौर पर अस्वस्थ हो सकता है। डीएसपी नेहा वर्मा ने बताया कि विधायक छन्नी चंदू साहू पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है। इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस विधायक पर हमला हुआ है, यह घटना प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था का उदाहरण है।

Around the web