Chhattisgarh News: रायपुर में डांस टीचर ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
| Apr 7, 2023, 17:15 IST

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डांस टीचर ने आत्महत्या कर ली। उसकी लाश उसके घर में ही फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा में रहने वाली लिकेश्वरी पाल श्री प्रयास पुलिस स्कूल में डांस टीचर थी। शुक्रवार को उसने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। उसकी लाश उसके कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली। परिजनों ने टिकरापारा पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पुछताछ कर रही है।
