छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार स्कार्पियो गड्ढे में गिरी, 8 लोग घायल 3 की स्थिति गंभीर
Raigarh: रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर सड़क दुर्घटना का सिलसिला लगातार चल रहा है, इस बीच बुधवार शाम में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमापाली ग्राम के पास एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई है। जिसमें तेज रफ़्तार स्कार्पियो सीजी 15 डी एन 1588 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। बताया जा रहा है सड़क के किनारे साइड सोल्डर नही बनाया गया था, जिससे वाहन सामने से आ रही वाहन को पासिंग देते समय सड़क से उतर गई। यह हादसा इतना भयानक था कि स्कार्पियो वाहन 2 बार पलट गई।
स्कार्पियो के अदंर बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई, तेज आवाज हुई दुर्घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर आए और राहत बचाव कार्य मे जुटते हुए तत्काल डायल 112 तथा धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को इसकी सूचना दि। इस हादसे में वाहन में सवार 8 लोग जख्मी हो गए जिन्हें धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 लोगो की स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन में सवार लोग चंद्रपुर से वापस सूरजपुर सरगुजा लौट रहे थे। बता दे कि जिस जगह दुर्घटना हुई उक्त स्थल में 2 दिन पहले भी एक ट्रक के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। लगातार हादसे के बाद भी सम्बंधित पीडब्ल्यूडी व स्थानीय प्रशासन ने कोई अभी तक ठोस कदम नही उठाया है।