logo

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, संकटमोचन हनुमान की तरह हैं मोदी, हर संकट में भारत की तरफ देख रही दुनिया

 | 
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, संकटमोचन हनुमान की तरह हैं मोदी, हर संकट में भारत की तरफ देख रही दुनिया

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसी कड़ी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलबुरगी पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दुनिया में कही भी संकट होता है भारत के तरफ देखते है. जैसे राम काल में संकटमोचन हनुमान जी थे वैसे आज के दुनिया में कहीं संकट आता है तो लोग मोदी जी के तरफ देखते है .

विकास सबका तुष्टिकरण किसी का नहीं हम तुष्टिकरण के मार्ग पर नहीं सशक्तिकरण पर चलते है, सीएम योगी ने बताया कि बाबा भीमराव जी को सम्मान सही मायने में मोदी जी ने दिया.उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में खरगे जी के पुत्र बैंगलोर में आराम फरमा रहे थे. वो जानते है उनके पुत्र की जमानत जब्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री का अपमान करते है वो भारत का अपमान करते है.

सीएम ने सवास लहजे में पूछा खड़गे जी ने मोदी जी पर टिप्पणी की क्या इस उम्र में खड़गे जी को ये शोभा देता है? ये दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले भारत काअपमान करते हैं. भारत की 140 करोड़ जनता का अपमान करते हैं. भारत का अपमान करने वाले किसी व्यक्ति को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार डबल इंजन की सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस वाले इसमें सेधमारी की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा का विपक्ष वाले सोचते है कि हमको उत्तर प्रदेश में इन्हें इतना समर्थन कैसे मिल रहा है डबल डोज़ डेवलपमेंट है. डबल इंजन के सरकार में कोई माफिया कोई आतंकी सीना तान कर नहीं चल सकता. उन्होंने आगे कहा कि माता बहन चल सकती है लेकिन कोई भारत विरोधी तत्त्व नहीं चल सकता है

Around the web