logo

Dungarpur News: विशाल तिरंगा रैली और तिरंगा यात्रा से तिरंगा के रंगों और देश भक्ति भावना से सरोबार हुआ डूंगरपुर

 | 
Dungarpur News: विशाल तिरंगा रैली और तिरंगा यात्रा से तिरंगा के रंगों और देश भक्ति भावना से सरोबार हुआ डूंगरपुर

Dungarpur: बुधवार को पूरा डूंगरपुर जिला तिरंगा के रंगों और देशभक्ति की भावना से सरोबार हो गया हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुधवार आज सुबह जिला मुख्यालय सहित गांव-गांव निकाली गई तिरंगा यात्रा और तिरंगा रैली से स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही पूरा जिला देशभक्ति के रंगों से रंग गया।

a

बुधवार को सागवाड़ा उपखंड पर जहां तिरंगा यात्रा और रैली को सागवाड़ा विधायक श्री शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद श्री कनकमल कटारा ने हरी झंडी दिखाई वहीं जिला मुख्यालय डूंगरपुर जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई और कदम से कदम मिलाते हुए तिरंगा यात्रा में गणमान्य भी सम्मिलित हुए।

a

डूंगरपुर जिला मुख्यालय

बुधवार अल सुबह देश भक्ति गीतों के साथ हाथों में तिरंगे लिए तिरंगा यात्रा को जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नौजवान, युवक युवतियां, महिलाओं, अधिकारी कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में सम्मिलित स्काउट गाइड, पुलिस के नौजवान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रोत उपस्थिति ने सभी में जोश भर दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दिनेश चंद्र धाकड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हनुमान सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल पहाडि़या तिरंगा यात्रा के दौरान लक्ष्मण ग्राउंड से शहीद पार्क तक पूरी यात्रा के दौरान पैदल ही हाथों में तिरंगे लेकर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। तिरंगा यात्रा लक्ष्मण ग्राउंड से शुरू होकर तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री कॉलोनी मार्ग, महाविद्यालय, डाइट भवन, बस स्टैंड चौराहा होती हुई शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ समाप्त हुई। शहीद पार्क में जिला कलेक्टर सिंह सहित समस्त अधिकारियों एवं यात्रा में सम्मिलित लोगों ने अमर ज्योति पर पुष्प अर्पित कर तथा वीर स्वतंत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की मूर्तियों पर पुष्पहार अर्पित कर देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले समस्त शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी ने तिरंगा कैनवास पर हस्ताक्षर किया। तिरंगा सेल्फी स्टैंड पर सभी संबंधित लोगों में सेल्फी लेने की होड दिखी।

sghh

सागवाड़ा

बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान नगर पालिका सागवाड़ा के तत्वाधान में उपखंड कार्यालय सागवाड़ा से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । विधायक सागवाड़ा श्री शंकरलाल डेचा और पूर्व संासद श्री कनकमल कटारा, उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, नगर पालिका चेयर मेन आशीष गांधी, नगर पालिका ईओ सुहेल शेख के नेतृत्व में  रैली नगर के विभिन्न मोहल्लों में होकर महिपाल स्कूल के ग्राउंड्स में पहुंची जहां पर विधायक श्री शंकरलाल डेचा ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई और राष्ट्र के स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदो को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विकास अधिकारी भरत कलाल, चंद्रवीर सिंह चौहान, यशवंत गवारिया, हरीश सोमपुरा ,  नगरपालिका के पार्षद कामाख्या और महिपाल, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्र एवं गणमान्य भी मौजूद रहें।

qq

तिरंगा रैली

जिला मुख्यालय डूंगरपुर में कॉलेज ग्राउंड से दोपहर 01 बजे विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली को कॉलेज ग्राउंड से जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व पुलिस विभाग के कमांडो द्वारा किया गया। रैली में मोटरसाइकिल, दो पहिया वाहन, ट्रैक्टर, चार पहिया वाहनों की तिरंगा, केसरिया सफेद और हरा रंगो की फुल मालाओं से सुसज्जित विशाल तिरंगा वाहन रैली निकाली गई, जो कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर, बस स्टैंड चौराहा, शहीद पार्क, डॉ भीमराव अंबेडकर चौराहा, साबेला बाईपास, जिला कलक्ट्रेट, तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड होते हुए पुनः कॉलेज ग्राउंड में आकर समाप्त हुई। रैली में सभी ने उत्साह से भाग लिया।

a

ठिठके के कदम

विशाल तिरंगा रैली शहर में जहां से भी गुजरी वहां पर राहगीरों के कदम ठिठक गए और उन्होंने जोश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाये।

Around the web