logo

कर्नाटक में करातगी-यशवंतपुर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कई ट्रेनें प्रभावित

 | 
कर्नाटक में करातगी-यशवंतपुर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कई ट्रेनें प्रभावित

Karatagi Yesvantpur Express train: करातगी-यशवंतपुर ट्रेन संख्या 16545 का इंजन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे करातगी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा खतरा टल गया. ट्रेन में सैकड़ों यात्री थे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

तकनीकी कारणों से जैसे ही पता चला कि इंजन के आगे का पहिया पटरी से उतर गया है, लोको पायलट तुरंत सतर्क हो गया और उसने ट्रेन की गति कम कर ट्रेन को नियंत्रित किया. हालांकि ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और डिब्बे ट्रैक पर बने रहे.

यह घटना तब हुई जब बेंगलुरु के यशवंतपुर से रवाना हुई ट्रेन करातगी रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी. ट्रेन में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे. लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

पटरी से उतरे इंजन को पटरी पर लाने के लिए होसपेट से क्रेन मंगाई गई. स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि करातगी से हुबली रूट पर चलने वाली दोपहर 2.15 बजे की ट्रेन रोक दी गई.

बेशक, करातगी-यशवंतपुर  ट्रेन 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है, करातगी स्टेशन के पास पहुंचते ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक कम हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया. दक्षिण पश्चिम मंडल रेल प्रबंधक समेत वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में गंगावती और करातगी के बीच चलने वाली ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन नंबर 07381 एसएसएस हुबली-करातगी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 16546 करातगी-यशवंतपुरा एक्सप्रेस पर असर पड़ा है.

Around the web