logo

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लव मैरिज से खफा था पिता, सोती हुई पत्नी और तीन बेटियों को तलवार से काटा

 | 
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लव मैरिज से खफा था पिता, सोती हुई पत्नी और तीन बेटियों को तलवार से काटा

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बिना अनुमति के प्रेम विवाह करने वाली बेटी को घर से निकाले जाने के बाद मां द्वारा उसे फिर से घर बुला लेने पर नाराज पिता ने पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया.

घायलों का इलाज शंकराचार्य अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के 20 मिनट बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात को लेकर दुर्ग जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अमरदेव राय नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार में पत्नी और तीन बच्चियों पर घर में रखे तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वारदात वाली जगह पर जा रही थी उसी दौरान अमरदेव राय भागता हुआ पाया गया. जब पुलिस ने रोककर उससे भागने का कारण पूछा तो वो डरा हुआ नजर आ रहा था. पुलिस उसे लेकर ही घटना स्थल पर पहुंच गई.

घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अमरदेव राय ने ही अपनी बेटियों और पत्नी पर तलवार से हमला किया है. इसके बाद पुलिस तुरंत देवती राय (पत्नि) वंदना (बड़ी बेटी) ज्योति (मंझली बेटी) और प्रीती (छोटी बेटी) को गंभीर हालत में सुपेला के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर द्वारा ज्योति को मृत घोषित कर दिया.

अन्य घायलों की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें दुर्ग के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया जिसके बाद उन्हें अच्छे इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हत्या के आरोपी अमरदेव राय से घटना को लेकर पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बेटी वंदना ने डेढ साल पहले अपनी मर्जी से घर के पीछे रहने वाले लड़के अभिषेक सिंह से शादी कर ली थी.

आरोपी के शहर से बाहर रहने पर उसकी बेटी अपने घर आ गई जिसके बाद पिता अमरदेव राय ने इसका विरोध किया. बेटी का पक्ष लिए जाने पर आरोपी पिता ने पूरे परिवार को सबक सिखाने का फैसला किया.

घर में रखी पुरानी तलवार को छिपाकर उसने बिस्तर पर रख लिया और रात के करीब 03:30 बजे जब सभी सोए हुए थे उसी दौरान उसने पत्नी और तीनों बेटियों पर हमला कर दिया जिसमें एक बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नी और दो बेटियां जिंदगी की जंग लड़ रही हैं.

Around the web