Gujarat News: सुरेंद्रनगर में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत
Sep 20, 2023, 15:12 IST
| Surendranagar: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में दसाडा को जैनाबाद से जोड़ने वाले राजकीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक कार और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मोरबी जिले के 4 लोग अहमदाबाद के कुकवाव गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार पर जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह के 8 बजे की है, जब उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार खेत में जा गिरी। इस घटना में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मृतकों की उम्र 22 से 35 साल के बीच थी।