logo

Guwahati News: हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
Guwahati News: हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Guwahati: गुवाहाटी के भूतनाथ और मणिपुरी बस्ती में अभियान चलाकर पुलिस ने हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम ने भूतनाथ के रेल लाइन किनारे और मणिपुरी बस्ती में अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान नबीराज हुसैन (35), बिकी शाह (37) और एम राजेश सिंह (53) के रूप में किया गया। उनके कब्जे से 36 ग्राम हेरोइन की 23 शीशियां, 2 लैपटॉप, 1 टैब, 18 मोबाइल फोन, 1 मिनी कैमरा, नकद 1,710 रुपए और 1,500 के पुराने नोट बरामद किए गये। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Around the web