Haryana Assembly Elections: कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से दाखिल किया नामांकन, कई बड़े नेता रहे मौजूद
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बुधवार को जींद जिले की जुलाना सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। विनेश हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना सीट से नामांकन के दौरान रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी विनेश के साथ थे। अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन बृहस्पतिवार है।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट पार्टी के लिए ''बड़ी जीत'' हासिल करेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलेगा।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ''लोगों ने मन बना लिया है कि हुड्डा साहब के नेतृत्व में कांग्रेस को सत्ता में लाना है और भाजपा को बाहर करना है।''
नामांकन जनसभा , विनेश फोगाट , जींद https://t.co/MFEdzXmfte
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 11, 2024
बीजेपी ने जाट बहुल जुलाना विधानसभा क्षेत्र में विनेश फोगाट के खिलाफ पूर्व पायलट योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। विनेश चरखी दादरी जिले के बलाली से हैं, लेकिन उनका ससुराल जुलाना में है। जुलाना में बख्ता खेड़ा गांव उनके पति सोमवीर राठी का पैतृक गांव है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।