logo

झांसी में एसटीएफ और मऊरानीपुर पुलिस की एनकाउंटर टीम ने, सवा लाख का इनामी बदमाश कालिया को किया ढेर

 | 
झांसी में एसटीएफ और मऊरानीपुर पुलिस की एनकाउंटर टीम ने, सवा लाख का इनामी बदमाश कालिया को किया ढेर

Jhansi: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में एसटीएफ और मऊरानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को सितौरा रोड पर सवा लाख के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में जो इनामी बदमाश मारा गया है उसकी पहचान कानपुर नगर के चकेरी निवासी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू के रूप में हुई है। उस पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से एक लाख और झांसी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश सुपारी लेकर थाना मऊरानीपुरक्षेत्रांतर्गत किसी व्यक्ति की हत्या करने जा रहा है। इसके बाद हरकत में आई एसटीएफ व मऊरानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह उसे सितौरा रोड पर घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उसके पास से फैक्ट्री मेड पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, पिस्तौल एक तंमचा और मोटर साइकिल बरामद हुई है।

Around the web