logo

MP News: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी देश में पहले स्थान पर इंदौर

 | 
MP News: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी देश में पहले स्थान पर इंदौर

संवाददाता काशी नाथ 

Indore News: इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार इंदौर शहर में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता व पर्यावरण संरक्षण में सुधार हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा किये गये कार्यो के परिणाम स्वरूप इंदौर की वायु गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है, जिसके तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 की जारी रैंकिंग( 10 लाख आबादी से ऊपर शहरो) में इंदौर 187 अंक के साथ देश में इंदौर थमप्र स्थान पर रहा।

पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वच्छता वायु सर्वेक्षण 2023 की जारी रैंकिंग में देश में इंदौर प्रथम स्थान रहने पर इंदौर वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई, तथा नागरिकों द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार में निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों में दिए गए सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

इंदौर नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु विभिन्न गतिविधियां की गई थी, जिनमें प्रमुख तौर पर सड़कों की मेकेनाइज्ड स्वीपिंग पद्धत्ति से निरंतर सफाई जिससे धूल के कण वातावरण में मिलने से रोकने में मदद मिलती है। निर्माण एवं विद्यवंश अपशिष्ट का संग्रहण व निपटान एवं परिवहन हेतु सभी वाहनों को तारपोलिन से ढककर ले जाना अनिवार्य किया। सभी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ग्रीन नेट से कवर करने अनिवार्य किया। पारंपरिक कोयले व लकड़ी से जलने वाले तंदूर पर नियंत्रण कर उनके स्वच्छ/ग्रीन ईंधन से परिवर्तित किया।

विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कि "रेड लाइट on इंजन off" व "भट्टी free मार्केट" का संचालन कर आमजन को वायु प्रदूषण के प्रभावों के प्रति जागृत किया। निर्माण सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को शहर सीमा में रात के समय आवागमन हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है तथा वायु गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Around the web