Indore News: नया शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले छात्रावासों का होगा कायाकल्प, मंत्री सिलावट
संवाददाता, काशी नाथ
Indore: जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लिए संचालित छात्रावासों का अगले शैक्षणिक सत्र के पूर्व कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर 90 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह पहली बार है जब सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कायाकल्प के लिए इतनी बड़ी राशि स्वीकृत हुई है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को छात्रावासों के कायाकल्प से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए कि यह कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।
बैठक में मंत्री सिलावट ने बताया कि स्वीकृत राशि से अनुसूचित जाति के सभी छात्रावासों में रंगाई-पुताई, शौचालय को बेहतर बनाने, पेयजल की व्यवस्था करने, पंखे, बिजली, बिस्तर, रजाई तथा पलंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पालकों से सीधा संवाद किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा।
बैठक में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा बस्ती विकास योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि यह कार्य तेज गति से पूरे किए जाएं। बताया गया कि 30 सामुदायिक भवन स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से 14 सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, शेष का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये।
बताया गया कि 13 जगहों पर सीसी रोड और नाली निर्माण के कार्य भी स्वीकृत हुए हैं। सांवेर विधानसभा क्षेत्रों में 14 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य भी स्वीकृत हुआ है। इनका निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा। इस तरह सांवेर क्षेत्र में अनुसूचित जाति की बस्तियों के विकास के लिये लगभग चार करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। बताया गया कि डकाच्या में तीन करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से कबड्डी स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। इसका भूमिपूजन शीघ्र ही किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि धर्मस्व विभाग द्वारा 11 मंदिरों को विकास के लिये 32 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिये कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सभी बच्चों को स्कूल भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने बताया कि स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने तथा गुणवत्ता में सुधार के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सीएम राइज स्कूलों के साथ आईटीआई भी स्वीकृत करायी गई है। कॉलेज को स्नातकोत्तर स्तर का बनाया गया है। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। प्रतिभावान बच्चों को वे स्वयं पुरस्कृत भी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी हस्टलों और विद्यालयों में वृक्षारोपण भी किया जाए।