Indore News: इंदौर में करणी सेना के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या, कार में मिली रिवॉल्वर

Indore: इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब करणी सेना के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटनाक्रम देर रात का बताया जा रहा है, जब करणी सेना के पदाधिकारी को गोली मार दी गई।
घटनाक्रम देर रात लगभग 12:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। वहीं मृतक की लाश जिस कार में मिली है, वह उसकी खुद की बताई जा रही है, जिस पर करणी सेना अध्यक्ष की प्लेट भी लगी हुई है। उधर, मृतक की फेसबुक प्रोफाइल पर उसका कार्यकारी जिलाध्यक्ष होना सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रॉपर्टी विवाद को हत्या का कारण बता रही है, जहां हमलावरों ने युवक के सीने पर गोलियों से दो वार किए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, मोहित पटेल नामक युवक को अज्ञात हमलावरों ने सेवा कुंज अस्पताल के पास गोली मार दी। बदमाशों ने मोहित को यह गोलियां सीने में मारी है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मोहित के दोस्तों से अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर, पुलिस ने इस मामले में युवक को अस्पताल लाने वाले तो दोस्तों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की कार में रिवाल्वर भी मिली है, जो उसकी खुद की लाइसेंसी होना बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था, जिसके लिए वह अपने पास रिवाल्वर रखता था। संभवतः पुलिस प्रॉपर्टी विवाद को ही मृतक की हत्या का कारण मान रही है। परिवार के मुताबिक मृतक युवक घर से अपने दोस्त के साथ जाने की बात कहकर निकला था। वहीं पुलिस ने जिन दोस्तों को हिरासत में लिया है, उन्होंने बताया कि मोहित ने उन्हें फोन करके बाय पास आने के लिए कहा था साथ ही दोस्त जब तक युवक के पास पहुंचे तब तक उसे गोली मार दी गई थी। फेसबुक प्रोफाइल पर उसने एक अलग अलग तरह के फोटो अपलोड किए हैं, जिसमें सभी फोटो में लगभग उसके पास रिवाल्वर नजर आ रही है।