Indore News: इंदौर पुलिस ने 1 करोड़ से ज्यादा की अफीम और कोकीन के साथ 2 युवको को किया गिरफ्तार
Indore: इंदौर में पुलिस ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अफीम और कोकीन की तस्करी के आरोप में 2 युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि तुकोगंज थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार तस्करों की पहचान ओंकार शेलके (18) और कुणाल सूर्यवंशी (20) के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि बिना पंजीयन नंबर की महंगी मोटरसाइकल पर सवार युवकों के कब्जे से 95 ग्राम कोकीन और 1.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि नशे के अवैध बाजार में मादक पदाथों की इस खेप की कुल कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।