Jaipur News: जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वर्षा जनित परिस्थितियों से उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश।

Jaipur: जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वर्षा जनित परिस्थितियों से उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने, वर्षा से हुए नुकसान की नियमानुसार क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने तथा संभावित बारिश को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मड पंप, मिट्टी के कट्टों, नियंत्रण कक्षों की प्रभावी कार्यप्रणाली तथा आपदा राहत उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत, गड्ढों को भरवाने, जल निकासी की व्यवस्था सुधारने, तथा बारिश में बहकर आए कचरे के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर भवनों के चिन्हीकरण एवं ध्वस्तीकरण तथा क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत डॉ. सोनी ने तिरंगे की थीम पर वॉल पेंटिंग, चिन्हित पर्यटन स्थलों पर तिरंगा पेंटिंग, तिरंगा मेला, संगीत कार्यक्रम, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई, रंगोली, राखी निर्माण, कविता व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं तथा जनजागरूकता रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में नरेगा आखर अभियान और रास्ता खोलो अभियान की प्रगति एवं उपखंडवार कार्य योजना की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने नरेगा आखर अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत मनरेगा श्रमिकों को साक्षर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘रास्ता खोलो’ अभियान के अंतर्गत प्रत्येक तहसील में आपसी सहमति एवं समझाइश से प्रति सप्ताह तीन रास्ते खोलने तथा ग्रेवल/सीसी सड़कों के निर्माण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने को कहा।
बैठक के दौरान कुर्रेजात, सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी और भू-रूपांतरण सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। जिला कलक्टर ने नियमित रूप से न्यायालय में सुनवाई करने, बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित करने, तथा लंबे समय से लंबित राजस्व वादों की मिशन मोड में सुनवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने पेंशन संबंधी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत अधिकाधिक पात्र नागरिकों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। रात्रि चौपालों एवं क्षेत्रीय दौरों का विवरण ‘संपर्क पोर्टल’ पर अपलोड करने के साथ-साथ राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों का शीघ्र व प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। डॉ. सोनी ने अधिकारियों को अपने क्षेत्र का नियमित निरीक्षण, स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई, तथा रात्रि चौपालों के माध्यम से अभाव-अभियोगों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सजग रहने को कहा।
बैठक में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आयुक्त श्री गौरव सैनी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्रीमती विनीता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री आशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री देवेंद्र कुमार जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री गोपाल सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री संतोष मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री मुकेश कुमार मूंड के अतिरिक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।