logo

Kannauj News: हिस्ट्रीशीटर की गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की अस्पताल में मौत

 | 
Kannauj News: हिस्ट्रीशीटर की गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की अस्पताल में मौत 

Kannauj: जनपद के विशनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर गांव में सोमवार की शाम को 1 हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर से पुलिस पर फायरिंग की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी। हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव पर डकैती, लूट और गैंगस्टर समेत 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार को वह अपने घर आया है। इस सूचना पर छिबरामऊ और विशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने शाम 4 बजे उसके घर की घेराबंदी की। मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले हिस्ट्रीशीटर द्वारा किसी तरह की मूवमेंट नहीं की गई, लेकिन जैसे ही टीम घर के पास पहुंची तो छत से फायरिंग करने लगा। बदमाशों की फायरिंग में कांस्टेबल सचिन राठी की जांघ में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पुलिस ने उसके बेटे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना यादव और उसके बेटे के पैर में गोली लगी है। दोनों को छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर घायल कांस्टेबल सचिन को छिबरामऊ अस्पताल से कानपुर के रिजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात एक बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पास से दो तमंचे बरामद किए गए जिससे वो फायरिंग कर रहे थे। आरोपित के घर की तलाशी में पुलिस को डबल बैरल की बंदूक मिली है। हिरासत में लेकर पत्नी से पूछताछ की जा रही है और घर व आसपास सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। वीरगति को प्राप्त सिपाही सचिन राठी के पार्थिव शरीर को कन्नौज पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी।

सिपाही सचिन राठी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। इन दिनों उसकी तैनाती कन्नौज जनपद में थी। उनकी अगले साल पांच फरवरी को शादी होने वाली थी।

Around the web