logo

Karnataka News: गृह मंत्री अमित शाह ने किया भारत माता मंदिर का उद्घाटन

 | 
Karnataka News: गृह मंत्री अमित शाह ने किया भारत माता मंदिर का उद्घाटन

Karnataka: गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के अमरागिरि में शनिवार को भारत माता मंदिर का उद्घाटन किया। तमिलनाडु के कन्याकुमारी के मंदिर के बाद यह मंदिर भारत माता का दूसरा मंदिर है, जिसका निर्माण (कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़) जिले में पुत्तुर तालुक में ईश्वरमंगला इलाके के अमरागिरि में हुआ है।

प्रतिष्ठान प्रशासनिक धर्मदर्शी अच्युत मूडेथाया ने बताया कि ट्रस्ट की ढाई एकड़ जमीन पर यह मंदिर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों के मन में देशभक्ति का भाव भरने के लिए भारत माता के महान योद्धाओं को याद करना है। मंदिर में भारत माता की छह फुट ऊंची प्रतिमा तथा जवानों एवं किसानों की तीन फुट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। इससे पहले, शाह हनुमानगिरि के पंचमुखी आंजनेय मंदिर गये थे। उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील थे।

Around the web