केरल की कंपनी का इजरायल को झटका कहा- युद्ध रोको वरना नहीं बनाएंगे पुलिस की वर्दी
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के चलते केरल की एक कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। इस कंपनी ने इजरायली पुलिस की वर्दी बनाने से इनकार कर दिया है। इजरायली पुलिस को पिछले कई वर्षों से वर्दी की सप्लाई करने वाली केरल की एक कंपनी ने फिलिस्तीन के गाजा में छिड़ा संघर्ष बंद न होने तक कोई नया ऑर्डर लेने से मना कर दिया है।
केरल के कन्नूर में स्थित मरियन एपेरल प्राइवेट लिमिटेड ने इजराइल और फलस्तीन के आतंकी समूह हमास के बीच छिड़े संघर्ष में निर्दोष लोगों के मारे जाने की खबरें आने के बाद यह फैसला किया है।
कंपनी के संचालक थॉमस ओलिकल ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में पश्चिम एशिया में संघर्ष छिड़ने के बाद भी कंपनी ने कारोबारी योजना में कोई बदलाव न करने का मन बनाया था। लेकिन गाजा में आम लोगों को निशाना बनाए जाने के बाद उसने नए ऑर्डर लेना बंद करने का फैसला किया है।
ओलिकल ने एक वीडियो संदेश में इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा, "हम वर्ष 2015 से ही इजराइल के पुलिसबल के लिए वर्दियां बनाते आ रहे हैं। हमास के हमले में आम नागरिकों की हत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसी तरह इजराइल की बदले की कार्रवाई भी नहीं स्वीकार की जा सकती है।" हालांकि मरियन एपेरल के प्रमुख ने कहा कि उनकी कंपनी अंतरराष्ट्रीय प्रावधानों के अनुरूप मौजूदा अनुबंधों का पालन करेगी लेकिन यह जंग खत्म न होने तक वर्दी की आपूर्ति का कोई नया ऑर्डर नहीं लेगी।