logo

सिवनी में हाईटेंशन तार से टकराया प्रतिमा विसर्जन का ट्राला, करंट लगने से 3 की मौत, 5 घायल

 | 
सिवनी में हाईटेंशन तार से टकराया प्रतिमा विसर्जन का ट्राला, करंट लगने से 3 की मौत, 5 घायल

संवाददाता- काशी नाथ 

Seoni: सिवनी जिले में धूमा महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के चल समारोह की तैयारी के दौरान ट्राला हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लखनादौन तहसील के धूमा में 21 फीट ऊंची माता महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था।

दो की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार, महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के चल समारोह में लगाए गए ट्राले में साज सज्जा का पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट लगने से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया। घायलों में 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुनील मेहता मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

Around the web