कटनी में 6 साल के बेटे को और पिता ने खुद को मारी गोली, दोनों की मौत
Sep 4, 2024, 22:47 IST
| Katni: कटनी में कोतवाली थाने की नई बस्ती में अपने ही 6 वर्ष के बेटे को गोली मारी। फिर पत्नी को भी गोली मारी, लेकिन उसकी जानबच गई। मयंक अग्रहरी ने सुबह साढ़े दस बजे पिस्टल से पहले बच्चे और फिर खुद को मारी गोली। पत्नी को भी मारी गोली मारी लेकिन लगी नहीं और उसने भागकर बचाई जान। मौके पर पहुंची पुलिस।
बेटे को खत्म करने के बाद सिर पर सनक सवार शख्स ने अपनी पत्नी को भी जान से मारने की कोशिश की। मगर इस बीच पत्नी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पिता और बेटे की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ले ली अपनों की जान