logo

Chhatarpur News: पिता की हवस का शिकार हुई बेटी, बयान के बाद पुलिस भी रह गई दंग

 | 
Chhatarpur News: पिता की हवस का शिकार हुई बेटी, बयान के बाद पुलिस भी रह गई दंग

Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक बेटी ने अपने पिता पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। लड़की के आरोप पर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर बताया है कि उसके पिता (40) पिछले 4 सालों से उसका रेप कर रहे हैं। इस समय युवती की उम्र 21 वर्ष है। युवती जब 17 वर्ष की थी तभी से पिता उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता लड़की ने बताया है कि उसका पिता उसे डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार करता आ रहा है। इस बात की शिकायत उसने कई बार अपने अन्य परिजनों से भी की, लेकिन किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। आखिरकार उसने हिम्मत दिखाई और 4 साल बाद अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

10 हजार का इनाम घोषित आरोपी पिता पर

छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि आरोपी पिता पर पास्को एक्ट सहित बलात्कार की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है। उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। इस मामले में कोई चूक ना हो इसके लिए अलग से एक टीम भी गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Around the web