इंदौर के राजेंद्र नगर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति को एक किमी तक घसीटा

संवाददाता- काशी नाथ
Indore: इंदौर के राजेंद्र नगर में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। इसमें तेज रफ्तार में कार चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। जिसके बाद पत्नी झटके से दूर गिर गई और पति कार के नीचे ही फंस गया। इसके बाद भी कार चालक उसको एक किमी तक घसीटता चला गया।
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पीछा कर उसे रोका और कार पलटाकर नीचे फंसे पति को बाहर निकाला। घटना एमराल्ड स्कूल के सामने की बताई जा रही है। कार सवार बाइक को टक्कर मारने के बाद उसे करीब एक किमी तक घसीटता चला गया। इसमें पति बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित कार चालक आदर्श पुत्र गौरी शंकर गुर्जर को किया गिरफ्तार कर लिया है।
पति-पत्नी दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के मुताबिक 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने कार को घेर रखा था और उसमें तोड़फोड़ कर रहे थे। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो कार में आग लगा देते।