Indore News: बीजेपी विधायक मधु वर्मा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
Indore: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की राऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक आया है, जहां हार्ट अटैक के चलते मधु वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
राऊ विधानसभा से BJP विधायक मधु वर्मा को उस वक्त हार्ट अटैक आया जिस समय वे घर पर मौजूद थे। वहीं अटैक आते ही बीजेपी विधायक मधु वर्मा को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।
72 वर्षीय विधायक मधु वर्मा ने सुबह घर पर नाश्ता करने के बाद दवाई ली, जहां दवाई लेते हुए वर्मा बेहोश हो गए। वहीं इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल से जाया गया। फिलहाल, वर्मा का आईसीयू में इलाज जारी है। मधु वर्मा के अस्वस्थ होने की जानकारी लगते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला और कलेक्टर आशीष सिंह समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां सभी ने विधायक मधु वर्मा का हाल जानने के साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
विधायक मधु वर्मा अपने सरल अंदाज के लिए सियासत में बेहद खास पहचान रखते हैं, जहां विधायक बनने से पहले मधु वर्मा आईडीए अध्यक्ष जैसे पदों पर रहकर इंदौर का विकास कर चुके हैं। वहीं विधायक इन दिनों बीजेपी के सदस्यता अभियान के काम में जुटे हैं, जहां वे लगातार इसे लेकर बैठकें भी कर रहे हैं। इधर, बीजेपी विधायक मधु वर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना उनके समर्थकों और शहरवासियों के द्वारा की जा रही है। जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।