logo

MP News: तेजरफ्तार पिकप ने गायों को कुचला 5 गायों की मौत, ड्राइवर घायल

 | 
MP News: तेजरफ्तार पिकप ने गायों को कुचला 5 गायों की मौत, ड्राइवर घायल
Bamitha: एन एच 39 ओवरब्रिज बमीठा पर तेजरफ्तार पिकप ने फोरलेन पर बैठी गोमाताओ को कुचला 5 गौमाताओं की मौके पर मौत, पिकप चालक घायल फोरलेन वाले आवारा पशुओं को फोरलेन से भगाने में नाकाम है आये दिन इन मवेशियों से फोरलेन पर चलने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे वाहन मे चलने वाले यात्रियों की जाने मवेशियों के साथ जा रही हैं घटना सुबह 5 बजे की ।