MP News: इंदौर से रतलाम जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, चीख पुकार मची, नहीं पहुंच पा रही फायर ब्रिगेड
![MP News: इंदौर से रतलाम जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, चीख पुकार मची, नहीं पहुंच पा रही फायर ब्रिगेड](https://onehindinews.com/static/c1e/client/90907/uploaded/9ceaba812520d5efc87265d3dbe9f046.png)
Ratlam: रविवार को डा. आंबेडकर नगर से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में रुनिजा से प्रीतमनगर स्टेशन के बीच आग लग गई। इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने ट्रेन रोक दी और इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद रेलवे ट्रेक के किनारे खेतों में मौजूद किसानों, ग्रामीणों ने खेत में सिंचाई के लिए लगाए मोटरपंप, पाइप से पानी डालकर आग बुझाई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ट्रेन रविवार शाम करीब 5:07 बजे रुनिजा स्टेशन से रवाना होने के बाद उसके आगे के हिस्से में आग लगने के बाद धुंआ उठने लगा था। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन रूकने पर कुछ यात्री सामान लेकर कोच से बाहर निकलकर खेतों में चले गए।
घटना की सूचना पर रेलवे कंट्रोल से हूटर बजते ही राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना हो गई। करीब 40 मिनट तक ट्रेन रास्ते में ही खड़ी रही। आग बुझाने के बाद रेक में अल्टरनेट इंजन से ट्रेन रतलाम की ओर रवाना हुई, लेकिन मुख्यालय से मिले निर्देश पर कुछ दूरी पर फिर से ट्रेन रोक दी गई। डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ तकनीकी टीम के आने व जांच करने के बाद शाम करीब 7:30 बजे ट्रेन को रतलाम से आए वैकल्पिक इंजन से रतलाम के लिए रवाना किया गया।