logo

MP टूरिज्म बोर्ड का आयोजन, पारंपरिक परिधान में सम्मिलित हुए 100 से अधिक बाइकर्स

 | 
MP टूरिज्म बोर्ड का आयोजन, पारंपरिक परिधान में सम्मिलित हुए 100 से अधिक बाइकर्स

संवाददाता कशी नाथ

Bhopal: भारत की स्वतंत्रता के अमृत काल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बाइकर्स रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली में 100 से अधिक महिला और पुरुष बाइकर्स सम्मिलित हुए। बाइकर्स, बाइक्स पर सवार होकर, हाथों में तिरंगा लहराते हुए राजधानी की सड़कों पर निकले और एकता का संदेश दिया। सुबह 7 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से शुरू हुई इस रैली को ज्वाइंट डायरेक्टर (एडवेंचर) श्री एस.के. श्रीवास्तव ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

देशभक्ति की लहर

बाइक रैली शौर्य स्मारक, वल्लभ भवन, विधानसभा, रोशनपुरा, गौहर महल, इकबाल मैदान, कोहेफिजा, वीआईपी रोड, रवीन्द्र भवन, राजभवन से होती हुई कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंची। हाथों में लहराते तिरंगों, आसमान में छोड़े गए रंग–बिरंगे गुब्बारों और "वंदे मातरम्", "भारत माता की जय" जैसे जोशीले नारों ने हर नागरिक को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।

Around the web