Rewa News: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा कैंसर यूनिट का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी के दिए निर्देश

संवाददाता कशी नाथ
Rewa: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन कैंसर यूनिट का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य भवन के साथ इसके पीछे सहायक भवन का निर्माण भी तेजी से पूरा कराएं। कैंसर यूनिट के लिए आधुनिक मशीनों को क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भवन का निर्माण पूरा होते ही दो सौ बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल का शुभारंभ हो जाएगा। इसमें कैंसर का उपचार करने के लिए आधुनिक मशीनें और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। अस्पताल शुरू होने के बाद विन्ध्य क्षेत्र के कैंसर पीड़ितों को उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि भवन में दो मंजिल का कार्य लगभग पूरा हो गया है। सहायक भवन का निर्माण पूरा होते ही इसे मुख्य भवन से जोड़ दिया जाएगा। भवन में भूतल में मशीनें स्थापित की जाएंगी। ऊपरी तल में रोगियों के लिए बेड रहेंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स कालोनी में निर्माणाधीन डॉक्टरों के आवासीय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने समय-सीमा में भवन का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल, संजय गांधी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री पीआईयू श्री डीएस त्रिपाठी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।