Road Accident in Singrauli: सड़क हादसे के बाद बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने बसों में लगाई आग, इलाके में तनाव

Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसकी वजह से पूरे जिले में अराजकता फैल गई। दरअसल, बीते दिन कोयले से भरे ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र के लोग गुस्सा हो गए। गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी। इससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन यहां भीड़ को शांत करने गई पुलिस टीम का एक कर्मी घायल हो गया।
सड़क हादसे के बाद हुए हंगामे को शांत करने गई पुलिस ने कहा कि ट्रक का ड्राइवर अभी भी फरार है, पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए दोनों व्यक्तियों के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कुछ ही समय में यह प्रदर्शन हिंसक हो गया और गुस्साई भीड़ ने 7 बसों सहित करीब 11 गाड़ियों को आग लगा दी।
वहीं बेकाबू भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस को भी खदेड़ा, जहां कई पुलिस वालों को भी चोट आई हैं. मौके पर तनाव की स्थिति बरकरार है, जहां जिले भर के पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं. वहीं डीआईजी और प्रभारी आईजी साकेत पांडेय ने कहा कि घटना में 2 लोगों की मौत हुई है. काफी भीड़ एकत्रित हुई है. तनाव की स्थिति है. मौके पर एसपी को भेजा गया है.
इस मामले की जांच कर रहे एसपी खत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था काफी बिगड़ गई, गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों को आग लगा दी। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में एक SHO घायल हो गया। हिंसा को रोकने और हालात को कंट्रोल करने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि हंगामा करने और गाड़ियों को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।