CRPF से निलंबित जवान ने पुलिस आरक्षक पत्नी की गला दबाकर की हत्या, किया आत्मसमर्पण

संवाददाता- काशी नाथ
Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में महाराणा प्रताप नगर के गली नंबर 5 में सोमवार सुबह एक महिला आरक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान उपासना बघेल (33) के रूप में हुई है।
महिला आरक्षक उपासना की हत्या उसके पति सीआरपीएफ से निलंबित जवान विशाल बघेल ने गला दबाकर की है। विशाल बघेल पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध है, जो फरवरी में जमानत पर जेल से छूटा है। बघेल परिवार मूलतः सिवनी जिले का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया। मौके पर एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले सहित एफएसएल टीम है। मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जाएगा। पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।