Ujjain News: उज्जैन में बारिश से गिरा मकान, 52 वर्षीय महिला की मौत, बेटा घायल

Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई. जहां पुराना जर्जर मकान गिरने की वजह से एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई। तो वही इस हादसे में महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पड़ोसियों ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की जांच शुरू की।
बता दें कि ये घटना उज्जैन के तोपखाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां आज सुबह यह हादसा हुआ। घटना के तत्काल बाद नगर पालिका का रेस्क्यू अमला मौके पर पहुंचा और महिला और उसके बेटे को बाहर निकालने में जुट गया। काफी देर की कड़ी मशकत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, तो वही महिला के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।