मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा के कार्यालय पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
Tura: मेघालय के मुख्यमंत्री ऑफिस पर सोमवार को भीड़ ने हमला बोल दिया। इस हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। सीएम ऑफिस में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा मौजूद हैं। भारी संख्या में भीड़ ने चारों ओर से सीएम ऑफिस को घेर रखा है।
हालांकि, मुख्यमंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पांचों घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज सीएम ऑफिस के भीतर ही हो रहा है। शाम से स्थितियां खराब हुई जब सैकड़ों की संख्या में अचानक पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पथराव करना शुरू कर दिया।
दरअसल, गारो हिल्स स्थित नागरिक समाज समूह तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। सोमवार की शाम को प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के साथ बातचीत हो रही थी कि अचानक से काफी संख्या में आंदोलनकारी मुख्यमंत्री ऑफिस के पास एकत्र हो गए और पथराव करने लगे। अचानक हुए पथराव में मुख्यमंत्री ऑफिस की सुरक्षा में तैनात कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल सुरक्षाकर्मियों को ऑफिस के अंदर लेटाया गया है और वहीं प्राथमिक इलाज कराया जा रहा।
मुख्यमंत्री ऑफिस ने बयान जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घायलों को यहीं प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई है। मुख्यमंत्री स्वयं इनकी देखभाल में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री, कार्यालय से बाहर निकलने में असमर्थ हैं क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने पहुंच मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। सीएमओ ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनावपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ऑफिस से बताया गया है कि मुख्यमंत्री कोनराड संगमाने शीतकालीन राजधानी और नौकरी में आरक्षण की मांग के लिए आवश्यक कदम उठाया है। वह प्रदर्शनकारियों से मिलने को तैयार हैं। सीएमओ ने बताया कि इन मुद्दों पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मंत्रियों की मौजूदगी में बातचीत को सीएम ने आश्वासन दिया है।