logo

MP : मानपुर अधिवक्ताओं द्वारा किया गया विदाई समारोह का आयोजन

 | 
MP : मानपुर अधिवक्ताओं द्वारा किया गया विदाई समारोह का आयोजन

मानपुर उमरिया: मानपुर में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण हो जाने से पूर्व परंपरा अनुसार विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया I जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ मानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद चतुर्वेदी मनोज द्विवेदी अनिरुद्ध मिश्रा कुशलेंद्र कुमार तिवारी उमाशंकर पटेल शिवशरण पटेल भैया लाल

चौधरी अशोक वर्मा नागेंद्र कुमार पटेल सतानंद पटेल राम गरीब चौधरी प्रभु दयाल मिश्रा गजेंद्र सिंह बीडी प्रभाकर हीरालाल सूर्या यज्ञ सिंह परिहार विनय द्विवेदी रामसजीवन पाल कन्हैयालाल रोहित मुन्ना लाल चौधरी लोकेश सिंह आशीष शुक्ला दशरथ पटेल एवं  न्यायालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी सूरज सिंह नाजिर आदि उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा साल एवं श्रीफल पुष्प गुच्छ भेंटकर भाववीनी विदाई किया गया।

Around the web