logo

MP News: शिवपुरी में बड़ी घटना, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 लोगों की हुई मौत

 | 
MP News: शिवपुरी में बड़ी घटना, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 लोगों की हुई मौत

संवाददाता काशी नाथ

Bhopal: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गयी और 3 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को जिले के बदरवास कस्बे के बाईपास पर हुई।

बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है हादसा कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी कार सवार सड़क के दूसरी ओर जा गिरे, उनमें से एक तो झाड़ियों में जा गिरा। उन्होंने बताया कि 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की शिवपुरी जिला अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घायलों का गुना के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Around the web