logo

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा- 'मजबूत लोकतंत्र की पहचान है मतदान'

 | 
MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा- 'मजबूत लोकतंत्र की पहचान है मतदान'

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि मतदान मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मतदान प्रत्येक सजग नागरिक की पहचान है। उन्होंने कहा कि ये देशभक्त लोगों की तरफ से उन लोगों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देकर हमें लोकतंत्र की सौगात दी है। मैं आप सब से अपील करता हूं कि मतदान हम सब का गौरव है, हमारा परम कर्तव्य है, राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें। बता दें कि आज चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इस बार कुल सात चरणों में मतदान होगा। वहीं, अब तीन चरणों के मतदान बाकी है।

इस बार आखिरी चरण की वोटिंग एक जून को होगी। वहीं, वोटों की गिनती 4जून को होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोग बढ़ चढ़ कर बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।