MP News: सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर साधा निशाना कहा, सवा साल के शासन में मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का पाप किया
Madhya Pradesh: राजधानी भोपाल में नए बीजेपी प्रदेश कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूमिपूजन किया। इसके बाद नड्डा पार्टी के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल हुए। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने अपने सवा साल के शासन में मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का पाप किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों का नाम केंद्र सरकार को नहीं भेजा और जल मिशन जैसी योजना को भी लागू नहीं होने दिया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम सब अत्यंत सौभाग्यशाली हैं। सौभाग्यशाली इसलिए कि एक तो हम बीजेपी के कार्यकर्ता है और दूसरे हम उस युग में पैदा हुए हैं, जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं। दुनिया के किसी देश में 2014 से पहले आप चले जाओ तो भारत की पहचान भ्रष्टाचार और घोटालों के रूप में होती थी, लेकिन जब से मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से पूरी दुनिया का हमारे देश को देखने का दृष्टिकोण बदल गया है।
सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब हमने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई है। ढाई लाख से कम आय वाले परिवार की बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। हर महीने बहन को एक हजार रुपए यानी साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। 25 मार्च से योजना में आवेदन भरना प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी जरूरी है। मेरी बहनों इसके लिए भी आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 15 रुपये प्रति केवाईसी एमपी ऑनलाइन केंद्रों को हमारी सरकार भुगतान कर रही है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 लाख 24 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां जारी हैं। अब हमने तय किया है कि जितनी भी भर्तियों के लिए परीक्षा दो, केवल एक बार शुल्क जमा करना होगा, बार-बार नहीं। मेरे बेटे-बेटियों, हमने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। इसमें तय कर दिया है कि शिक्षित बेरोजगार बेटे-बेटियों को विभिन्न कंपनियों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। काम सीखने के दौरान प्रति माह कम से कम 8 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।