logo

MP News: भोपाल में आज से 3 मार्च तक 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण होमगार्ड लाइन भोपाल में प्रारंभ

 | 
MP News: भोपाल में आज से 3 मार्च तक 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण होमगार्ड लाइन भोपाल में प्रारंभ 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार जिला भोपाल में आज से 3 मार्च तक 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण होमगार्ड लाइन भोपाल में प्रारंभ किया गया l प्रशिक्षण का ओपनिंग सेरिमनी महानिदेशक महोदय होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मध्य प्रदेश द्वारा किया गया इस दौरान प्रभारी डीआईजी श्री एस एस सोलंकी, डिविजनल कमांडेंट एसडीआरएफ भोपाल श्रीमती संगीता देवेंद्र कुमार, डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड संभाग भोपाल सुश्री उषा डामर भी उपस्थित थे ।

महानिदेशक द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण पश्चात किया गया l महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षणार्थियों को आपदा मित्र के महत्व और उनके कार्यों तथा शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया l प्रशिक्षणार्थियों के नाश्ता ,भोजन तथा रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है । प्रशिक्षण जिला सेनानी श्री राम कुमार शर्मा के निर्देशन में प्लाटून कमांडर श्री शरद यादव,प्लाटून कमांडर नवीन शर्मा , डिविजनल वार्डन श्री रणदीप जग्गी और सिविल डिफेन्स तथा होमगार्ड की प्रशिक्षण टीम द्वारा दिया जा रहा है l जिले में संचालित आपदा मित्र योजना के द्वितीय दिवस पर प्रातः7 बजे समस्त प्रशिक्षणार्थियों की गणना लेकर शारीरिक व्यायाम कराया गया जिसमें श्री शरद यादव, प्लाटून कमांडर, होमगार्ड सीडीआई सिविल डिफेंस भोपाल सीएचएम राजेंद्र गिरी नायक कोसलेश सिंह के द्वारा आपदा मित्र ट्रेनीज को व्यायाम करवाया गया एवं खेल खिलवाए इसके उपरांत ट्रेनीज को नाश्ता करवाया गया। इसके बाद प्लाटून कमांडर श्री शरद यादव एवं होमगार्ड टीम द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षणार्थियों को गठान लेसिंग हिंच improvis method से स्ट्रेचर बनाना घायलों को ले जानें का अभ्यास रेस्क्यू में उपयोग होने वाले उपकरण और सामग्री के बारे में बताया गया। रबर बोट का उपयोग और उसको तैयार करने का तरीका बताया गया एवं इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।

इसके पश्चात सत्र में डॉक्टर आशित पात्रों डिप्टी डायरेक्टर डीएमआई भोपाल द्वारा रासायनिक एवं रेडियो एक्टिव आपदा प्रबंधन खतरनाक मटेरियल के यातायात के समय दुर्घटना होने पर की जाने वाली कार्यवाही एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। दोपहर पश्चात श्री संभागीय वार्डनभोपाल श्री रणदीप जग्गी के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट हार्ट अटैक सीपीआर बैंडेज का प्रकार एवं उपयोग शॉकिंग रक्त स्त्राव रोकना आदि के बारे में बताया और अभ्यास सभी ट्रेनीज से कराया गया इसके तत्पश्चात शाम 6 बजे रोल कॉल लिया गया ।

Around the web