logo

MP Weather Update: मध्यप्रदेश प्रदेश के कई जिलों में देर रात हुई जोरदार बारिश, पानी-पानी हुई राजधानी

 | 
MP Weather Update: मध्यप्रदेश प्रदेश के कई जिलों में  देर रात हुई जोरदार बारिश, पानी-पानी हुई राजधानी

संवाददाता, काशी नाथ 

Bhopal: मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई।

रीवा के सिरमौर क्षेत्र में ओले भी गिरे है। दरअसल मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम पिछले एक सप्ताह से बारिश, चक्रवाती हवा और ओलावृष्टि करा रहे हैं। ये सिस्टम इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चल रही है।

भोपाल में मंगलवार दिनभर बादल छाए रहे। शाम करीब 5:30 बजे तेज हवाओं के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। उज्जैन में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। यहां भी शाम को बारिश होने लगी।

Around the web