logo

Noida Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

 | 
Noida Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

Noida News: नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों की मौत हो गयी तथा 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एटा जनपद निवासी मुकेश सिंह, अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार, लायक सिंह और अनिल सेक्टर-61 में स्थित एक कंपनी में काम करते थे।

वे बीती रात को काम के बाद एक मोटरसाइकिल से सेक्टर-63 की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से आयी एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों मोटरसाइकिल से उछलकर कुछ दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी जिसके बाद उन्हें एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इलाज के दौरान मुकेश और कैलाश कुमार की मौत हो गयी।