एनडीए में शामिल हुई ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
New Delhi: उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोटरों में प्रभाव रखने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी फिर से एनडीए में शामिल हो गई है। एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह के बाद इसका ऐलान किया है।
भाजपा और सुभासपा आए साथ
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) July 16, 2023
सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी। pic.twitter.com/CDMXCc9EAM
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है। बता दें कि इससे पहले वह समाजवादी पार्टी से गठजोड़ किए हुए थे, लेकिन दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी।
एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर से जब पूछा गया कि अगर उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टियां जैसे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, एक साथ आती हैं, तो वह उनके साथ चुनाव लड़ेंगे। इस पर एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने सभी पार्टियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।