logo

Biha News: पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल

 | 
Biha News: पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल

Patna: बिहार के पटना में एक भयानक घटना घटी. पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना घटित हुई है, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना बिहार के पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है.

घटना के संबंध में अगमकुआं थानाध्यक्ष का कहना है कि अस्पताल के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीलम हॉस्पिटल के पास मेडिकल का ऑक्सीजन सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था. तभी अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक शख्स के शरीर के चीथड़े उड़ गए वहीं दूसरे शख्स का पैर उड़ गया.

सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. हर तरफ धुआं-धुआं हो गया और जब धुआं खत्म हुआ तब वहां एक युवक मृत था.वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. ऐसे में आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी और सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

पटना सिटी के एडिशनल एसपी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय यह दुर्घटना हुई। मृतक और घायल की पहचान के प्रयास जारी हैं। साथ ही, घटना की जांच के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Around the web