Patna News: पटना की बेउर जेल बनी जंग का मैदान,अनंत सिंह के समर्थकों में हाथापाई
Bihar: पटना के बेउर जेल में बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक भिड़ गए. जब बाहुबली अनंत सिंह के समर्थकों के बीच हाथापाई हो रही थी, तो तुरंत जेल कर्मी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने जेल कर्मियों की भी पिटाई की.
जानकारी के अनुसार बिहार के बेउर सेंट्रल जेल में उस समय घमासान मच गया, जब जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह के समर्थक जेल में भिड़ गए. जब हाथापाई होते देखी तो जेल में तैनात जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाने की कोशिश की. इस दौरान बाहुबली अनंत सिंह के समर्थकों ने जेलकर्मियों को भी पीट दिया. इसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बता दें कि बिहार के मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह को 'छोटे सरकार' और 'मोकामा के डॉन' के नाम से जाना जाता है. अनंत सिंह पर सैकड़ों आपराधिक केस हैं. अनंत के घर से AK-47 और बम तक बरामद हो चुके हैं. उस AK-47 केस में एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है.
बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह भी बिहार के बाहुबली नेता थे. वह पूर्व सीएम और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार में मंत्री भी थे. अनंत सिंह को दिलीप ने ही राजनीति के गुर सिखाए थे. कांग्रेस विधायक रहे श्याम सुंदर धीरज के लिए बूथ कब्जाने वाले दिलीप उन्हीं को मात देकर जनता दल के टिकट पर विधायक (1990-2000) बने थे. नेता बनने के बाद दिलीप ने अपना दबदबा कायम करने के लिए अपने भाई अनंत को जिम्मेदारी सौंपी थी.