logo

Pravin Togadia in Dindori: देश भर में एक लाख श्री हनुमान चालीसा केंद्र खाेलने का संकल्प, प्रवीण तोगड़िया

 | 
Pravin Togadia in Dindori: देश भर में एक लाख श्री हनुमान चालीसा केंद्र खाेलने का संकल्प, प्रवीण तोगड़िया

Pravin Togadia in Dindori: देश भर में एक लाख स्थानों में साप्ताहिक सामूहिक श्री हनुमान चालीसा केंद्र शुरू कराने का संकल्प दिलाते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि देश में अब भी हिंदू सुरक्षित नहीं है।

श्रीराम नवमीं के पर्व में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में स्थित मीनाक्षी गार्डन में शनिवार को हिंदू सम्मेलन व त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब तो हिंदू ही आगे का नारा भी बुलंद किया। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं के सामूहिक प्रयास से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। अब हम सबको मिलकर सबको शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा, किसानों की फसल का उचित दाम मिलने के लिए लडाई लड़ना है। उन्होंने कहा कि गांव गांव में शहर के वार्डों में श्री हनुमान चालीसा केंद्र हम सबको मिलकर शुरू करना है। यहां सप्ताह में एक दिन सभी मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करें। प्रवीण तोगड़िया ने कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के राजनीतिक घोषणा पत्र को गलत बताया है।

हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवीण तोगड़िया का सम्मान किया। साथ ही स्मृति चिंह भी भेंट किया गया। उन्होंने मंच पर पंजीकृत कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा भी दिलाई। कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारी बेटू चंदेल, रमेश त्रिपाठी, शक्ति सिंह, जिलाध्यक्ष उमेश पाराशर, सुरेंद्र सिंह, मोहित राठौर, महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी गंगा अहिरवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहे। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा और कड़ी सुरक्षा की गई थी।

Around the web