logo

Punjab: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी आज विजिलेंस के सामने नहीं होंगे पेश, बताई ये वजह

 | 
Punjab: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी आज विजिलेंस के सामने नहीं होंगे पेश, बताई ये वजह

Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज यानी बुधवार को विजिलेंस के सामने पेश नहीं होंगे. आय से अधिक संपत्ति के मामले में होने वाली बुधवार की जांच टल गई. पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी व्यवस्तता का हवाला देते हुए 12 अप्रैल को पेश ना होने की दलील दी. इसके बाद पंजाब विजिलेंस ने 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे मोहाली स्थित पंजाब विजिलेंस ब्यूरो हेडक्वार्टर पहुंचकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है.

दरअसल, कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री पर निजी कार्यक्रमों में सरकारी पैसा खर्च करने का आरोप है. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी करीब तीन महीने पंजाब के सीएम रहे. कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था. पंजाब विजिलेंस ने पिछले महीने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.

चन्नी पर यह भी आरोप पर है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में सरकारी पैसा खर्च किया. सीएम कार्यकाल के दौरान उन्होंने महंगे होटलों से खाना मंगवाने का आरोप है. उनके भांजे के घर पर कई करोड़ रुपये मिले थे. बताया जाता है कि उन्होंने करीब 60 लाख का खाना ताज होटल से मंगाया था. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी बदले की कार्रवाई कर रही है.

पंजाब कांग्रेस का कहना है कि आने वाले समय में जालंधर में लोकसभा उपचुनाव हैं, इसलिए ये सब किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि जालंधर उपचुनाव में संभावित हार से पार्टी बौखलाई हुई है, इसलिए आखिरी कील के रूप में विजिलेंस का सहारा ले रही है.

Around the web