logo

Punjab News: अमृतसर के ग्राम कक्कड़ में हथियार तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

 | 
Punjab News: अमृतसर के ग्राम कक्कड़ में हथियार तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

Amritsar: पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती अमृतसर जिले के ग्राम कक्कड़ में गुरुवार को हथियारों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने इस दौरान .30 बोर के चार पिस्तौल और मैगजीन बरामद किए।

काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर के एआईजी सुखमिन्दर सिंह मान ने बताया कि सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी संबंधी मिली ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने कक्कड़ में सर्च ऑपरेशन चलाया और सफलतापूर्वक चार पिस्तौलें सहित मैगज़ीन बरामद किए। एआईजी सुखमिन्दर सिंह मान ने कहा कि यह खेप ड्रोन के जरिए डिलीवर की प्रतीत होती है, लेकिन बीएसएफ और राज्य पुलिस की मुस्तैद गतिविधियों के कारण खेप प्राप्त करने वाला पक्ष खेप हासिल नहीं कर सका। पुलिस टीमें खेप भेजने वाले और प्राप्त करने वाले की पहचान करने में जुटी हैं। इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

अमृतसर काउन्टर इंटेलिजेंस टीम की तरफ से एक हफ्ते से भी कम समय में सीमा पार से हथियार तस्करी का यह तीसरा ऐसा माड्यूल है, जिससे गोला-बारूद सहित कुल 11 पिस्तौलों की बरामदगी हुई है। इससे पहले 16 जून को सीआई अमृतसर ने रजिन्दर कुमार उर्फ घुद्दी, जगजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह उर्फ मल्ली करी और जशनदीप सिंह उर्फ बूरा सभी निवासी अमृतसर को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 पिस्तौलें बरामद की थीं।

Around the web