logo

Raipur News: बलिदानी जवान जोगिंदर सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

 | 
Raipur News: बलिदानी जवान जोगिंदर सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Raipur News: गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आकर अपना जीवन उत्सर्ग करने जवान जोगिंदर सिंह को आज गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।

पुलिस परेड ग्राउंड में जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा, एसपी अमित तुकाराम कांबले और आब्जर्वर अरुण श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों ने वीर शहीद जवान जोगिंदर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान के परिवार को तत्काल सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में गुरुवार को अति संवेदनशील बड़े गोबरा से मतदान दल के वापसी के दौरान आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे । उन्हें किसी तरह मैनपुर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Around the web